Breaking News

इंदौर में पढ़ रहे विद्यार्थी ने गृहनगर छतरपुर आकर जन्मदिन पर किया रक्तदान।

इंदौर में पढ़ रहे विद्यार्थी ने गृहनगर छतरपुर आकर जन्मदिन पर किया रक्तदान।
छतरपुर।संस्थाए कर रही है रक्तदान जागरूकता का कार्य,पर शासन के द्वारा किसी पाठ्यक्रम में नही है रक्तदान सम्मलित।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि अपने पिता लैब टेक्नीशियन बृजेश मलारया  से प्रेरित होकर इंदौर पढ़ रहे पुत्र ऋषि मलारया ने बालिक होते ही अपने जन्मदिन पर छतरपुर आकर प्रथम रक्तदान किया।
प्रथम रक्तदान करते हुए रक्तदानी ऋषि ने बताया कि मेरे पिता जो कि ब्लड बैंक में टेक्नीशियन है और कई बार रक्तदान कर चुके है उनसे ही प्रेरित होकर मैंने आज रक्तदान किया है इनका यह रक्तदान जिला अस्पताल में भर्ती एक गरीब मजदूर की पत्नी के लिए किया गया।
वंही इनके पिता जिला अस्पताल में पदस्थ लैब टेक्नीशियन बृजेश मलारया ने बताया कि मैंने पीड़ितों के लिए कई बार रक्तदान किया है मैं चाहता था कि मेरा बेटा भी बड़े होकर एक अच्छे सामाजिक कार्य से जुड़े और जरूरतमंद पीड़ितों के लिए रक्तदान करे।
पिता के साथ आये पुत्र के रक्तदान को देखकर नगर में चहुँओर पिता-पुत्र की प्रशंसा हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं