Breaking News

किसान मूंगफली से भरे ट्रेक्टर लेकर घण्टो भर खड़े रहे,

यातायात पुलिस व्यवस्था बिगड़ी:-रेल्वे क्रॉसिंग के पास लगा घण्टो भर जाम,रहवासी परेशान,

किसान मूंगफली से भरे ट्रेक्टर लेकर घण्टो भर खड़े रहे,



हरपालपुर।नगर में स्थित गुरुवार को रेल्वे क्रॉसिंग के पास भीषण जाम लगने से लोग परेशान है इससे घण्टो भर जाम की स्थिति बनी रही है 

किसानों के टैक्टर घण्टो पर खड़े रहे,किसान हुआ परेशान*
नगर में इन दिनों किसान अपनी उपज बेचने के लिये कृषि उपज मंडी मूंगफली की डाक के लिये भारी मात्रा में टैक्टर पहुच रहे है इससे जाम की स्थिति नगर में पूरे दिन बनी रही जाम में दो पहिया चार पहिया ट्रक ,एम्बुलेंस फंसी रही है 
नगर में आये दिन जाम की स्थिति खराब है यातायात व्यवस्था सुधरने के नाम नही ले रहे है जाम में फंसकर यहां सैकड़ो की तादाद में लोग परेशान हुए लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार इस और गम भी नहीं है जिसका खामियाजा नगर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है वाहनों लंबी कतार लगी रही इस दौरान जाम में फंसे महिलाएं और बच्चों का बुरा हाल हो रहा था आलम यह था कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था दो पहिया वाहन चालक भी अपने बाहर नहीं निकल पा रहे थे जाम में फंसे लोगों का कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग घंटे पर जाम हमेशा लगा रहता है जाम तकरीबन 4 घंटे लग रहा इसके बाद 7 बजे जाम खुला है 
ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों को जाम की समस्या की जानकारी ना हो लेकिन वह ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है जिसका खामियाजा  हमेशा लोगो को  भुगतना पड़ता है

कोई टिप्पणी नहीं