By -
रविवार, नवंबर 24, 2024
0
बागेश्वर धाम सरकार की चौथे दिन की सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में लाखों की भीड़ यात्रा में शामिल।
सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा का चौथा दिन ,
लाखों मै बनती जा रही मानव श्रृंखला जिस जिस गांव से गुजर रहे महाराज वह हो रहा राम मय,
सड़क पर भक्तों उमड़ा विशाल जन सैलाब।
बागेश्वर सरकार की पदयात्रा का चौथा दिन , नौगांव से शुरू हुई यात्रा दौरिया गांव से होते हुए पुतरया गांव से होते हुए अलीपुरा गांव करारा गंज होते हुए देवरी बांध पहुँची रही कुछ समय में। महाराज जी आज देवरी बांध पर विश्राम करेंगे और यात्रा में शामिल सभी भक्तों को रुकने के लिए पंडालों की व्यवस्था व माँ अन्नपूर्णा भंडारा की व्यवस्था की गई है। और प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
कुलदीप वर्मा बुंदेली न्यूज,
3/related/default