By -
गुरुवार, दिसंबर 19, 2024
0
20गौबंश के कंकाल मिलने से क्षेत्र में तमाम हिन्दू संघठनों में मची अफरा तफरी।
गौ सेवकों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
बड़ामलहरा विधानसभा की ग्राम पंचायत भोयरा के चौधरीखेरा गांव में गायों के कंकाल मिलने की घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। चौधरीखेरा में लगभग 20 गायों के कंकाल पाए गए। इस घटना से गौसेवा संगठनों में आक्रोश फैल गया। ग्राम चौधरीखेरा में बने ग्राम पंचायत के मंगल भवन में बड़ी संख्या में गायों के अवशेष मिलने के बाद, गौसेवों ने आज दोपहर में इस पूरी घटना को लेकर तहसीलदार घुवारा एवं उपथाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा है।
गौसेवकों ने प्रशासन से मांग की है कि लोंगों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाई होना चाहिए और भविष्य में गौ माताओं पर इस तरह का अत्याचार नही होना चाहिए।
Tags:
3/related/default