By -
मंगलवार, दिसंबर 31, 2024
0
महाराजपुर-अवैध कट्टा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल !
सहायक उपनिरीक्षक रामप्रकाश अहिरवार ने अबैध हथियार रखने के मामले में की लगातार 6 वी कार्यवाही
महाराजपुर थाना अंतर्गत फुलारी गांव के पास से एक आरोपी को अवैध कट्टा कारतूस सहित महाराजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजपुर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रामप्रकाश अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर एक आरोपी को अवैध कट्टा कारतूस सहित फुलारी गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है आरोपी सुरेश अहिरवार उर्फ बंटी लगातार अवैध कट्टा कारतूस लिए घूम रहा था जिसकी सूचना मुखबिर के जरिए मिल रही थी रविवार की रात्रि में आरोपी के फिर से अवैध हथियार लेकर घूमने की सूचना मिली जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई एसडीओपी शशांक जैन के निर्देशन एवं थाना प्रभारी प्रशांत सेन के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक रामप्रकाश अहिरवार ने पुलिस टीम के साथ दबिश दी एवं घेराबंदी करके आरोपी को अवैध कट्टा कारतूस सहित दबोच लिया आरोपी के विरुद्ध 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करके आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है !
स्थान छतरपुर MP
रिपोर्टर राजेन्द्र कुमार
Tags:
3/related/default