मंडी सचिव के खिलाफ किसानों का जोरदार हंगामा

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
ब्रेकिंग न्यूज़ हरपालपुर

व्यापारियों की मनमानी से किसानों ने किया रोड जाम

मंडी सचिव के खिलाफ किसानों का जोरदार हंगामा: हरपालपुर 

थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा की तत्परता से खुला रोड जाम



हरपालपुर। - स्थानीय व्यापारियों द्वारा फसल का उचित मूल्य न देने एवं तानाशाही पूर्व रवैया अपनाकर डाक बीच में ही बंद कर देने से नाराज सैकड़ों किसानों ने मण्डी परिसर में जमकर विरोध किया एवं रोड जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान मंडी समिति के सचिव हंगामा होता देख स्टाफ सहित कार्यालय से फरार हो गये।

मूंगफली सीजन के कारण आज सुबह से ही मंडी प्रांगण में किसानों का आना शुरु हो गया था। डाक का समय होने तक करीबन सौ : ढेड़ सौ ट्रेक्टर मूंगफली एवं अन्य जिंस से लदे मण्डी प्रागंण में पहुंच चुके थे। लेकिन डाक बोलने मौके पर केवल पांच य छ: व्यापारी ही मंडी पहुंचे और पहुंचते ही व्यापारियों ने किसानों से मोलभाव करना शुरु कर दिया। डाक पर पहुंचे व्यापारी किसानों की फसल उचित वा बाजिव मूल्य पर खरीदने को तैयार नहीं थे। क्यों कि व्यापारी जानते थे कि डाक यदि नहीं होगी तो त्यौहार का मौका होने के कारण किसानों को अपनी उपज मण्डी के बाहर सस्ते दामों पर बेचनी पड़ेगी। क्यों कि किसान फसल बेचकर ही त्यौहार की खरीददारी करता है। व्यापारियों वा मंडी सचिव की इस मिलीभगत की मंशा भांपते ही किसान भड़क गये, और मण्डी में हंगामा करने लगे।

हंगामा शांत करने की जगह मंडी सचिव स्टाफ सहित मौके से भागे


किसानों द्वारा किये जा रहे हंगामें से घबराकर मौकापरस्त मंडी सचिव मौके से फरार हो गये,। एवं परेशान किसान जब फरियाद लेकर सचिव महोदय के आफिस में पहुंचे तो वह अपने स्टाफ सहित मौके से नदारद मिले। जिससे किसानों का गुस्सा और भड़‌क गया। किसानों की मजबूरी यह थी कि यदि वह सस्ता माल बेचते हैं तो सही दाम ना मिलने के कारण त्यौहार कैसे मनायेंगें और नहीं बेचते हैं तो दुबारा माल मंडी तक लाने का भाड़ा मजदूरी ही बहुत लगती है।

मंडी में है इन दिनों अंधेर नगरी चौपट राजा का राज्य 

स्थानीय मंडी समिति में अपनी उपज को लेकर आने बाले किसानों को फसल का उचित मूल्य मिले इसकी सम्पूर्ण जबाबदारी मण्डी प्रशासन की होती है, लेकिन हरपालपुर कृषि उपज मण्डी समिति में आजकल "अंधेर नग रेरी चौपट राजा" बाली कहावत चरितार्थ हो रही है। मण्डी  सचिव  मुख्यालय पर न रहकर छतरपुर से अपडाऊन करते हैं, तथा सप्ताह में एकाचदिन आकर सुविधा शुल्क समेटकर बापिस चले जाते हैं।


WhatsApp Group Join Now
रिपोर्टर याकूब खान बुंदेली न्यूज

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!