By -
बुधवार, दिसंबर 11, 2024
0
सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ अपनी फोटो डालकर जमाते थे रौब
अवैध कट्टा व छुरा लेकर घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा,
थाना हरपालपुर पुलिस ने गुंडा बदमाशो का निकाला जलूस
हरपालपुर।जिले में पुलिस अधीक्षक अगम जैन के द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले शौकीन गुंडा बदमाशो के विरुद्ध लगातार धड़पकड़ की जा रही है
थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की शाम करीबन 4 बजे के लगभग थाना टीआई पुष्पक शर्मा ने पैदल बदमाशों को रास्ते में आरोपी जोर-जोर से चिल्लाते दिखे अपराध करना पाप है पुलिस हमारे बाप है पुलिस की इस सार्वजनिक कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप है वहीं बदमाशों के खिलाफ़ कार्यवाही हुई जिनका जलूस ठंडी सड़क,मैन रोड, हरिहर रोड, राठ रोड, लहचूरा रोड पर जलूस निकाला गया है आम जन को संदेश दिया गया है आपराधिक मामलों में लिप्त अवैध हथियार रखने के शौकीन,गुंडा बदशमो की धड़पकड़ कर ख़ौफ मिटाए जाएंगे।।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है मुखबिर से सूचना मिली कि सोमवार को रानीपुरा गांव के समीप प्राथमिक स्कूल के पास दो युवक अवैध कट्टा और छुरा लेकर घूम रहे है पुलिस ने मौके से घेराबंदी कर पकड़ा तो आरोपी राजकुमार निवासी स्टेशन मोहल्ला हरपालपुर को गिरप्तार कर धारा 25(2) आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है
वही दूसरे आरोपी विशाल श्रीवास उर्फ गुर्जर निवासी तलैया रोड हरपालपुर के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद कर आरोपी के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई
इस दौरान उपनिरीक्षक अरविन्द यादव,राजेन्द्र बागरी,आरक्षक पुष्पेन्द्र, रंधौर,मनोज,अनिल,संदीप,पुष्पेन्द्र की भूमिका रही है।।।।
3/related/default