लुटेरी दुल्हन हुई गिरफ्तार,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
जिसने तिवारी बन शादी की वह लुटेरी दुल्हन रेक्वार निकली 
(धीरज चतुर्वेदी जी की कलम से पोलखोल)
- नौगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार 
- पूछताछ करनी होंगी दूसरे कारनामो की 
- भंड़ा फोड़ना होगा पूरे गिरोह 
अंततः नौगांव पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के असली चेहरे को बेनक़ाब कर दिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक हफ्ता पूर्व 13 दिसंबर को थाना नौगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुलवारा के निवासी आवेदक के पुत्र को उसकी दुल्हन द्वारा विवाह के पश्चात अगले दिन पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश करने एवं संपत्ति सहित फरार होने संबंधी रिपोर्ट पर थाना नौगांव में भारतीय न्याय संहिता की पहचान छुपाने, वित्तीय धोखाधड़ी, जहर या हानिकारक पदार्थ देने, साजिश संबंधी धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा बारीकी से भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए, साजिशकर्ता आरोपियों की तलाश निरंतर की जा रही थी।
थाना नौगाँव पुलिस ने पहचान छुपा कर तथाकथित विवाह कर धोखाधड़ी कर फरार होने वाली तथाकथित दुल्हन महिला आरोपिया बिट्टू रैकवार पिता सुरेश रैकवार निवासी लवकुशनगर तिराहा महोबा उसके साथ साजिश में सम्मिलित आरोपी अभय प्रताप सिंह पिता रमेश सिंह निवासी राठ जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन लहंगा चुनरी सेट बरामद किया गया। साजिश में सम्मिलित अन्य आरोपी एवं धोखाधड़ी की संपत्ति की तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह, उनि धर्मेन्द्र सिंह राजपूत चौकी प्रभारी लुगासी, सउनि शिवदयाल, प्रआर अरविंद, गोविन्दास, राजकुमार, मनीष, हरदीन, आरक्षक जितेन्द्र, गजेन्द्र, रामकुमार, राजकुमार, अनिल साहू, रीना, सीमा, अंकित एवं साइबर टीम की भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!