नौगांव के नवीन बस स्टैण्ड का हुआ भूमि पूजन
3 करोड़ 80 लाख की लागत से बनेगा नवीन बस स्टैण्ड3 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाले नौगांव के नवीन बस स्टैंड का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह टीका राजा के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह भंवर राजा,पूर्व नपाध्यक्ष अन्जुल सक्सेना,नगर पालिका अनूप तिवारी,उपाध्यक्ष दौलत तिवारी,तहसीलदार रन्जना यादव,सीएमओ नीतू सिंह, उपयन्ती आलोक जैसवाल पार्षदगण,नगर पालिका कर्मचारी,नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार वन्धु उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक टीका राजा ने कहा कि 3 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाला यह नवीन बस स्टैंड आधुनिक रूप से तैयार किया जाएगा जिसमें सभी सुविधाएं मौजूद होगी। नगर पालिका अनूप तिवारी ने कहा कि नौगांव का यह बस स्टैंड सभी सुविधाओं से लैस होगा तथा इसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान एवं नवीन बस स्टैंड का नाम भी शीघ्र ही परिषद में निर्णय लेकर किया जाएगा।