निःशुल्क निः सन्तानता परामर्श शिविर 76 महिलाओं / परुषो को मिला फ्री परीक्षण और परामर्श,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
निःशुल्क निः सन्तानता परामर्श शिविर 
76 महिलाओं / परुषो को मिला फ्री परीक्षण और परामर्श,

हरपालपुर- नगर में 11/01/25 को  लाइफ हैल्थ केयर सेंटर में आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क निः सन्तानता स्वास्थ्य शिविर में झाँसी की जानी मानी गायनिक डॉ नंदिता त्रिपाठी द्वारा मरीजो की निःशुल्क जाँच कर उनके अच्छे और सस्ते स्वास्थ्य  परामर्श दिये गए । महिलाओं अनियमित माहवारी,पीसीओडी,फेलोपिन टयूब में ब्लॉकेज,बार बार गर्वपात, अंडो का ना बनना आदि वही पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या में,शुक्राणुओं की गुड़बत्ता में कमी ,टेस्टिकुलर टिश्यू फ्रीजिंग,स्पर्म फ्रीजिंग आदि  समस्याओं के बारे में उचित परामर्श दिया गया। हरपालपुर से लगे तमाम ग्रामीण क्षेत्रों और लोकल हपालपुर से लगभग 80 लोगो ने आज के इस शिविर में स्वाथ्य लाभ लिया। इस शिविर में मुलयतयः उनको महिलाओं को देखा गया जिनको बच्चा पैदा करने में समस्या हो रही है । ऐसे पतिपत्नी दोनो का निःशुल्क परीक्षण कर उनको उचित डॉक्टरी परामर्श दिया गया । साथ ही डॉ नन्दिता त्रिपाठी ने लाइफ हैल्थ केयर सेंटर के संचाल डॉ योगेन्द्र दीक्षित और डॉ शवाना अन्सारी डॉ प्रदीप पाठक और उनके  समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के सफल अयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!