आदिवासी जन जागृती सम्मेलन को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रेस वार्ता,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
आदिवासी जन जागृती सम्मेलन को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रेस वार्ता,



आज बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आदिवासी समुदाय को बेहतर ज्ञान प्राप्त कर सके व आदिवासी शब्द की जगह अनादिवादी कहकर उन्हें संबोधित किया,

 साथ ही बतलाया कि इस समुदाय को पूरे भारत वर्ष में विदेशी ताकते लगी हुई है,

 कि ये हिन्दू धर्म छोड़कर हमारे साथ मिल जावे जिसके लिए ये तरह तरह के जादू टोना के साथ प्रलोभन भी देते हैं,

 जबकी हम सभी ये जानते है कि जब भगवान राम चन्द्र जी बनवास को गए थे तब इसी समुदाय ने सबसे पहले भगवान का साथ दिया था,

 इनको आंगे लाने के लिये हमारे द्वारा एक टीम गठित की जायेगी जो देश के सभी आदिवासी समुदाय के बीच जाकर कथा करेगी और सभी को ज्ञान का प्रकाश देगी ताकी ये समुदाय भी आंगे बढ़कर संपन्न हो सके वहीं धाम पर पहुंचे बागेश्वर धाम बिदिशा के हिन्द प्रहरी संगठन के अध्यक्ष सौरभ सिंह राजपूत शिष्य मंडल ने मीडिया को बतलाया कि हमारी टीम महाराज जी के आशीर्वाद से सनातन एकता पद यात्रा का आयोजन कर रही है,

 जो बिदिशा से बाला जी धाम मेहगांव तक जावेगी जिसमें यात्रा के दौरान भंडारे का आयोजन निरंतर जारी रहेगा जिसको लेकर कमेटी के सदस्यों ने सभी सनातन प्रेमियों से यात्रा में शामिल होने का आवाहन किया है आइये सुनते हैं,

 महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने ओर क्या कहा।


बुंदेली न्यूज

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!