By -
बुधवार, जनवरी 22, 2025
0
अनुभूति कैंप के माध्यम से स्कूली बच्चों को कराया गया जंगल भ्रमण,
आज छतरपुर जिले के बाजना रेंज अंतर्गत इकोया पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के माध्यम से वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
अनुभूति कैंप के माध्यम से स्कूली बच्चों को कराया गया जंगल भ्रमण,
जहां शासकीय हाईस्कूल शाहगढ़ के स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को बस के माध्यम से नया खेरा वन चौकी लाया गया जहां स्थिति जंगल का भ्रमण वन अमले के द्वारा कराया गया,
जहां जंगल में विचरण करने वाले वन्य प्राणियों तथा औषधीय पौधों की जानकारी दी गई इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझा गया।
वहीं इन छात्रों को जंगल भ्रमण के बाद वन चौकी में चित्रकला, गायन प्रतियोगिता तथा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जहां इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरुस्कृत किया गया,
हम आपको बता दें कि इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि बच्चों तथा अतिथियों को दोना पत्तल में भोजन कराया गया और पानी पीने के लिए मिट्टी के गिलास में पानी पिलाया गया और पर्यावरण का संदेश दिया गया,
इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि बक्स्वाहा न्यायालय के न्यायाधीश अभिषेक दीक्षित तथा बड़ामलहरा विधायक राम सिया भारती, तहसीलदार बक्स्वाहा, एसडीओ वन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,
वहीं इस अनुभूति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाजना रेंजर एवं उनके वन अमले ने सराहनीय भूमिका निभाई।
बुंदेली न्यूज
3/related/default