हरपालपुर गल्ला मंडी बनी ई-मंडी, ध्वजारोहण के साथ हुआ शुभारंभ

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
हरपालपुर गल्ला मंडी बनी ई-मंडी, ध्वजारोहण के साथ हुआ शुभारंभ

हरपालपुर: आज हरपालपुर गल्ला मंडी में ध्वजारोहण के साथ एक नए युग का आगाज हुआ है। अब यह मंडी जिले की पहली ई-मंडी बन चुकी है। इस अवसर पर नौगांव तहसीलदार रंजना यादव ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंडी सचिव श्री संतोष नगर जी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मंडी स्टाफ, नगर के गणमान्य व्यक्ति, गल्ला व्यापारी और तुलावटी संघ के अध्यक्ष सहित बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता समाजसेवी मातादीन अहिरवार जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मंडी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशभक्ति का जज्बा जागृत किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार रंजना यादव ने सभी को संबोधित करते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और मंडी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने सभी किसानों से आग्रह किया कि 1 जनवरी से वे मंडी में अपना पंजीकरण कराएं।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भी देश के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता मातादीन अहिरवार जी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और सरकार की किसान हितैषी नीतियों की सराहना की।
मुख्य बिंदु:
 * हरपालपुर गल्ला मंडी बनी जिले की पहली ई-मंडी
 * मंडी सचिव श्री संतोष नगर जी के नेतृत्व में आयोजन
 * 1 जनवरी से किसानों से पंजीकरण कराने का आग्रह
 * किसानों की आय बढ़ाने पर जोर

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!