By -
शनिवार, फ़रवरी 08, 2025
0
पिता से प्रेरणा लेकर पुत्र ने किया 10वा रक्तदान पूर्ण।
कहते है पूत के पांव पालने में नज़र आ जाते है,इस बुंदेली कहावत को चरितार्थ कर रहे है,रक्तदानी अर्चित।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि अपने पिता कई बार के रक्तदानी अनुपम विलियम से प्रेरणा लेते हुए उनके पुत्र अर्चित भी रक्तदान की राह पर चलते है और पीड़ितों दिन-हीनो की मदद के लिए रक्तदान करते आ रहे है।इस बार अर्चित विलियम ने जिला अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग मरीज के लिए अपना 10वा रक्तदान पूर्ण किया।
और इन्होंने रक्तदान करते हुए सन्देश में कहा कि रक्तदान जैसा कोई सेवाकार्य नही,मै जब से रक्तदान करने लगा हूँ,पहले ज्यादा स्वस्थ रहना लगा इससे कोई दिक्कत कमजोरी नही होती सभी को रक्तदान करना चाहिए।
3/related/default