By -
बुधवार, फ़रवरी 05, 2025
0
वसन्तपंचमी पर कैंसर पीड़ित के लिए सविता ने किया अपना 18वा रक्तदान।
रक्तदान करना एक सतत प्रक्रिया है,जो कि हमारे शरीर में को स्वस्थ रखती है, और निश्चित समय 3 माह के अंतराल पर किया गया रक्तदान व्यक्ति को स्वस्थ एवं निरोगी भी रखता है एवम जरूरतमंद की जान भी बचाता है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि केंसर पीड़ित मरीज नीलेश जैन जो कि भोपाल में इलाजरत है। परिवार के सभी लोग रक्तदान कर चुके थे,रक्त की कमी के कारण मरीज फिर से जिला अस्पताल में भर्ती हुए।जिनकी सूचना जैन समाज उपाध्यक्ष द्वारा मिलने पर रक्तदानी सविता ने अपना 18वा रक्तदान पूर्ण कर पीड़ित की मदद की।
रक्तदानी सविता ने बताया कि कि चूंकि लोगो मे रक्तदान के प्रति जागरूकता आये इस हेतु हम रक्तदानी इस कार्य को लोगो मे बताते है कि रक्तदान कितना आवश्यक है जिससे अधिक अधिक लोग रक्तदान में आंगे आये।
3/related/default