By -
रविवार, फ़रवरी 02, 2025
0
ह्रदय रोग और उदर सम्बंधी लगभग 200 से ऊपर मरीजों का हुआ परीक्षण,
हरपालपुर- नगर के निजी अस्पताल लाइफ हैल्थ केयर में आज दिनांक 2 फरवरी को झाँसी के यथार्थ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जहाँ ह्रदय रोग के डॉ०धमेंद्र यादव और स्त्रीरोग बिशेषग्य डॉ दीपमाला द्वारा लगभग 200 से ऊपर मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जहाँ अधिकांस आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से काफी मरीज स्वथ्य लाभ लेने आये । जिसमे डॉक्टरों द्वारा मरीजो को ह्रदय रोग जैसी गम्भीर बीमारी के प्रति जागरूक किया वही दूसरी ओर उनको शासन द्वारा मिलने भी स्वथ्य सुभिधाओ के बारे में जानकारी भी दी। डॉ यादब ने बताया कि ह्रदय रोग के लक्षणों को जान लिया जाए तो इस गम्भीर बीमारी मरीजो की जान बचाई जा सकती है । मरोजो को हमारे यथार्थ हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड पर निःशुल्क इलाज किफायती शुल्क पर किया जाता है । वही डॉ दीपमाला ने डॉ योगेन्द्र दीक्षित संचालक लाइफ हैल्थ केयर हॉस्पिटल हरपालपुर को और उनके सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया और बोला इतने कम समय मे इतने ज्यादा मरीजो को इकठ्ठा करना और उनकी सुभिधाओ का धियान रखना में उनके इस सेवाभाव की दिल से सराहना करती हूं । वही डॉ धर्मेद्र यादब ने बोला कि में हमेशा ऐसे निःशुल्क स्वथ्य जाचं शिविर का आयोजन लाइफ हेल्थ केयर हरपालपुर में करता रहूंगा
3/related/default