23 और 26 फरवरी को बागेश्वर धाम एक ऐतिहासिक पल का गबाह बनेगा
बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल के भूमि पूजन में 23 फरवरी को शिरकत करेंगे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,
अब मंदिर में बनेगा अस्पताल,अभी तक अस्पतालों में मंदिर बने देखें -- पंडित धीरेन्द शास्त्री,
26 फरवरी को 251 कन्या विवाह में आशीर्वाद समारोह में शामिल हो सकती हैं भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू,जिनमें 108 आदिवासी कन्याओं का विवाह
छतरपुर/बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने बुंदेलखंड सहित समूचे भारत के जनमानस के लिए कैंसर अस्पताल की सौगात दे रहे है। 23 फरवरी को कैंसर अस्पताल की भूमि पूजन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी बागेश्वर धाम में उपस्थित होकर अपने कर कमलों से उद्घाटन करेंगे ,साथ ही 26 फरवरी को बागेश्वर धाम में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विशाल सामूहिक कन्या विवाह महा महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन में भारत देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 251 कन्याओं को आशीर्वाद के लिए मौजूद होंगी ,गांव-गांव के लोगों को शामिल करने के लिए बागेश्वर महाराज पीले चावल बंटवा रहे हैं। खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी और 26 फरवरी को देश के 2 प्रमुख हस्तियों का आगमन बागेश्वर धाम में होना है जिसको लेकर उनके द्वारा मौके का जायजा भी लिया गया। श्री शास्त्री जी ने बताया कि बागेश्वर धाम में 20 फरवरी से 26 फरवरी तक विशाल कन्या विवाह महा महोत्सव आयोजित हो रहा है। यह बुंदेलखंड का एक अद्भुत महोत्सव है। बालाजी की कृपा से यहां भारत के विभिन्न प्रांतो से बेटियों का चयन कर उन्हें परिणय सूत्र में बांधा जाता है। महाराज श्री ने कहा कि आयोजन राजनगर क्षेत्र में हो रहा है इसलिए इस क्षेत्र को सबका स्वागत और सम्मान करने का अवसर मिला