बागेश्वर धाम में महामहोत्सव प्रधानमंत्री मोदी रखेंगे कैंसर अस्पताल की आधारशिला

बुन्देली न्यूज़,
By -
0

बागेश्वर धाम महामहोत्सव आस्था,सेवा और सामाजिक उत्थान की एक मिसाल



बागेश्वर धाम में महामहोत्सव प्रधानमंत्री मोदी रखेंगे कैंसर अस्पताल की आधारशिला

बुंदेलखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया की 19 फरवरी से एक भव्य महामहोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस महोत्सव की शुरुआत होगी विशाल कलश यात्रा से,जो पूरे क्षेत्र को धार्मिक आस्था से जोड़ने का कार्य करेगी।
इस महोत्सव के दौरान कई ऐतिहासिक क्षण देखने को मिलेंगे। 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालाजी कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की आधारशिला रखेंगे। वहीं, 26 फरवरी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 251 वर-वधुओं को सफल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देंगी यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक बल्कि सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं पूरे कार्यक्रम का विस्तृत विवरण...]

📅 19 फरवरी – विशाल कलश यात्रा की शुरुआत
📅 20 फरवरी – अन्नपूर्णा यज्ञ, विश्वभर से शिष्य मंडल का आगमन
📅 21-22 फरवरी – गुरु दीक्षा महोत्सव एवं रामलीला मंचन
📅 22-25 फरवरी – दीदी मां ऋतंभरा के प्रवचन
📅 23 फरवरी – प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कैंसर अस्पताल की आधारशिला
📅 24 फरवरी – अवधेशानंद गिरि महाराज के प्रवचन, द ग्रेट खली की कुश्ती प्रतियोगिता
📅 26 फरवरी – राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा कन्या विवाह महोत्सव में आशीर्वाद

धार्मिक आस्था और सामाजिक उत्थान से जुड़े इस आयोजन में संत समाज, खेल और सिनेमा जगत की कई हस्तियां भी शामिल हो रही हैं।]
अनेक प्रतिष्ठित संत, जिनमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य, राजेंद्रदास महाराज, ज्ञानानंद महाराज और अन्य संतगण शामिल होंगे। इसके साथ ही, क्रिकेट जगत से पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग,रॉबिन उथप्पा,आरपी सिंह तथा फिल्म इंडस्ट्री और रेसलिंग से द ग्रेट खली भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

बागेश्वर धाम इस आयोजन के माध्यम से सामाजिक कार्यों को भी आगे बढ़ा रहा है।]

महामहोत्सव में एक विशेष दानपेटी योजना चलाई जा रही है, जिससे गरीब बेटियों की शादी कराई जाएगी। सभी 251 जोड़ों को विवाह सामग्री दी गई है, जिसमें लहंगा-चुनरी,शेरवानी और अन्य जरूरी सामान शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!