दुल्हन को हैलीकॉप्टर से विदा कर लाया दूल्हा,
विवाह को यादगार बनाने दूल्हे ने हेलीकॉप्टर से कराई विदाई,
हरपालपुर। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग अक्सर नवाचार करते रहते हैं, मंगलवार को नगर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। दरअसल अपने विवाह को यादगार बनाने के लिए एक दूल्हे ने हेलीकॉप्टर से विदाई कराई। हेलीकॉप्टर से अपनी ससुराल आई दुल्हन को देखने के लिए बड़ी संख्या में नगर और क्षेत्र के लोग पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरपालपुर निवासी रमाकांत राजपूत के पुत्र वेदांत का विवाह उत्तरप्रदेश की हमीरपुर जनपद में मुस्करा गांव के रहने वाले जयेंद्र सिंह सिंह की बेटी हिमानी राजपूत के साथ संपन्न हुआ है। अपने विवाह को यादगार बनाने के लिए वेदांत ने हेलीकॉप्टर से विदाई कराने की तैयार की थी। मंगलवार की सुबह वेदांत अपनी दुल्हन हिमानी के साथ हेलीकॉप्टर से हरपालपुर पहुंचा, जहां उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वहां मुस्करा गांव से विदाई होते समय भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।