By -
मंगलवार, फ़रवरी 18, 2025
0
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का खजुराहो एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत,
बागेश्वर धाम में सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में हुए शामिल
बुंदेलखंड के विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का खजुराहो एयरपोर्ट पर गरमजोशी से स्वागत किया गया। सांसद खजुराहो वी.डी. शर्मा,वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने महाराजा कन्वेंशन सेंटर में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैंसर हॉस्पिटल के भूमि पूजन और 26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि
"हम चाहते हैं कि ये कार्यक्रम ऐतिहासिक हो और इसका लाभ बुंदेलखंड के लोगों को मिले। सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होनी चाहिए।
इसी बीच जिले की जल सहेलियों ने मुख्यमंत्री से भेंट की और जल संरक्षण के लिए किए जा रहे अपने प्रयासों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उनके कार्यों की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने इसके बाद हिंदुस्तान समाचार द्वारा आयोजित बुंदेलखंड परिसंवाद में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंड के गौरवशाली इतिहास को याद किया और कहा कि यह क्षेत्र फीनिक्स पक्षी की तरह फिर से उभर रहा है।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को पहली नदी जोड़ो परियोजना, पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और पहला फाइव स्टार होटल मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है।
इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बागेश्वर धाम पहुंचकर कन्या विवाह कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। जहां पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहे।
3/related/default