By -
मंगलवार, फ़रवरी 25, 2025
0
"बागेश्वर धाम" में आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए छतरपुर पुलिस द्वारा जारी की गई प्रतिबंधित सामग्री की लिस्ट
दिनांक 21 फरवरी से 27 फरवरी तक बागेश्वर धाम में कथा, वैवाहिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित है, कार्यक्रम में अत्यधिक श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने के साथ-साथ देश विदेश से महत्वपूर्ण सम्माननीय व्यक्तियों का आगमन है। सभास्थल, मार्ग एवं क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की दृष्टि से छतरपुर पुलिस द्वारा व्यवस्थाएं की गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था एवं जनसामान्य की सुविधा हेतु छतरपुर पुलिस द्वारा कई घेरे की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। सुरक्षा की वजह से कई वस्तुएं लाने या उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी जैसे-
* ड्रोन/ड्रोन कैमरा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
* कोई भी फेंकी जा सकने वाली वस्तु, जैसे- सिक्के, पेन आदि।
* कोई भी धारदार वस्तु, जैसे- चाकू, छुरी, ब्लेड आदि।
* पानी की बोतलें या पाऊच।
* किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ, जैसे - लाईटर, माचिस, पटाखे आदि।
* लाठी, डंडा, छाता तथा अन्य किसी भी प्रकार के औजार एवं हथियार।
* बीड़ी, सिगरेट, गुटखा एवं अन्य नशीले पदार्थ।
* मोबाईल फोन को छोड़कर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण।
* किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री
* बड़ा बैग, झोला या कोई ढका हुआ सामान एवं कीमती सामग्री ना लाएं।
Home Department of Madhya Pradesh
Madhya Pradesh Police #mppolice
Jansampark Madhya Pradesh
DIG Chhatarpur Range
PRO Jansampark Chattarpur
#chhatarpur
Tags:
3/related/default