बागेश्वर धाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वैवाहिक जोड़ों को दिया आशीर्वाद

बुन्देली न्यूज़,
By -
0

बागेश्वर धाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वैवाहिक जोड़ों को दिया आशीर्वाद,



छतरपुर जिला के बागेश्वर धाम में आयोजित सामूहिक विवाह महोत्सव में वैवाहिक जीवन में बंधे 251 जोड़ों को आशीर्वाद देने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची। महामहिम दूल्हा-दुल्हन के लिए ट्रक भरकर उपहार भी लाई हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाशिवरात्रि के अवसर पर छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम पहुंची हैं। यहां उन्होंने बालाजी मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद वे सामूहिक विवाह स्थल पहुंचीं। समारोह स्थल पर कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान से हुई। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्रपति को बालाजी की फोटो भेंट की है। वहीं प्रेसिडेंट ने भी वैवाहिक जीवन में बंध रहे जोड़ों को सूट और साड़ियां भेंट कीं। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे।
आयोजन के दौरान 5 लाख लोगों के भंडारे की व्यवस्था की गई है। नवविवाहित जोड़े को गिफ्ट में ढाई लाख रुपए कीमत के घरेलू उपयोग का सामान दिया जाएगा। इनमें डबल बेड,सोफा, आटा चक्की,अलमारी,ड्रेसिंग समेत घरेलू इस्तेमाल की 56 जरूरी चीजें शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!