By -
शनिवार, फ़रवरी 08, 2025
0
परिजन बोले- रातभर तड़पता रहा मरीज,मौत हो गई,
इलाज के अभाव में घायल आदिवासी संजय दत्त ने तोड़ा दम,हॉस्पिटल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
छतरपुर/जिला अस्पताल मे सड़क हादसे मे घायल युवक को नही मिला इलाज,घायल आदिवासी युवक गई जान,युवक की मौत पर परिजनो और ग्रामीणों ने किया हंगामा,लगाया छत्रसाल चौक जाम,परिजनो का आरोप रात मे सड़क हादसे मे पति -पत्नी सहित बच्चे हुये थे घायल,घायलो को नर्स के आलावा डाँक्टर मरीजो को नही देखने आये,जिससे घायल युवक की हुई मौत,जाम की खबर लगते ही एसडीएम और सीएसपी मौके पर पहुंचे,परिजनो की शिकायत पर कारवाई का आश्वासन देकर खुलवाया जाम,मृतक को शासन देगा मुआवजा।
3/related/default