By -
रविवार, फ़रवरी 09, 20251 minute read
0
संभागीय उपायुक्त अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग का दौरा,
टीकमगढ़ के तेज होटल में आज जे पी सरवटे संभागीय उपायुक्त अनुसूचित जाति जनजाति कार्य विभाग सागर संभाग सागर द्वारा टीकमगढ़ जिले में संचालित अनुसूचित जाति जनजाति के 51 छात्रावास अधीक्षक की बैठक ली गई
इस बैठक में जिले के संबंध में संपूर्ण जानकारी कमलेश जैन जिला संयोजक जनजाति कार्य विभाग टीकमगढ़ द्वारा प्रस्तुत की गई और विभाग की सभी गतिविधियों के बारे में बताया गया उपायुक्त द्वारा सभी अधीक्षक को धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के संबंध में शत प्रतिशत सैचुरेशन करने के लिए जाति,
समग्र आईडी,आधार,प्रोफाइल पंजीयन कराकर योजनाओं का लाभ देने के लिए बताया गया आपदा प्रबंधन छात्रावास प्रबंधन पास्को एक्ट,
जुवेनाइल जस्टिस पालक शिक्षक समिति एवं विद्यार्थियों के मध्य संवाद परीक्षा पर चर्चा उनकी व्यवस्था के संबंध में विस्तृत रूप से निर्देश दिए गए कन्या छात्रावास में सुरक्षा के समुचित उपाय रखे जाएं
विभाग की सभी योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति जनजाति के प्रत्येक हितग्राही को समय पर प्राप्त हो यह सुनिश्चित किया जाए सीएम हेल्पलाइन का निराकरण समय पर किया जाए विभाग के कर्मचारियों को भी हितग्राही मूलक योजनाओ मे तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए छात्रावास में अनुपयोगी सामग्री का मूल्यांकन किया जाए एवं ऐसी सामग्री जो खारिज योग्य जिला संयोजक इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें यह निर्देश दिए गए।
बुंदेली न्यूज