अमित जैन ने शहीद दिवस पर 60वा रक्तदान पूर्ण किया।

अमित जैन ने शहीद दिवस पर 60वा रक्तदान पूर्ण किया।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
अमित जैन ने शहीद दिवस पर 60वा रक्तदान पूर्ण किया।
इंकलाब के नारों से देश सेवा के लिए खुशी खुशी शहीद होने वाले देशभक्त भगतसिंह,राजगुरु,सुखदेव के शहीदी दिवस पर नगर के बड़कुल चौक पर रहने वाले अमित जैन ने अपना 60वा रक्तदान किया।
इन्होंने बताया कि मै विगत कई वर्षों से रक्तदान करता आ रहा हूँ और हर 3 माह में रक्तदान करता हूँ,इस बार देश के लिए शहीद हुए देशभक्तों के शहीद दिवस पर जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला के लिए मेने अपना रक्तदान किया,चूंकि गर्भवती महिला दूसरे जिले से थी और साथ मे मात्र बुजुर्ग पिता अकेले थे। ऐसे में एक अनजान बहिन की रक्तदान से मदद हुई और उसका जीवन बच सका।
रक्तदान करते हुए इन्होंने सन्देश दिया कि हम ऐसे देश के नागरिक है जँहा हमारे देश भक्तों ने देश के लिए हंसते हंसते अपनी जान कुर्बान कर दी हमारा भी फ़र्ज़ है हम अपने देश के लिए उसके नागरिकों के लिए रक्तदान कर देश सेवा करे,आइए रक्तदान करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!