By -
मंगलवार, मार्च 11, 2025
0
होली पर्व के अवसर पर छतरपुर पुलिस की सौगात, बिखेरे खुशहाली के रंग
थाना बमीठा एवं गुलगंज पुलिस ने 25 चोरियों का किया खुलासा, ₹30000 के इनामी 4 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार
9 लाख के सोने चांदी के आभूषण, घटना में प्रयुक्त 2 कार, 4 मोबाइल फोन कुल कीमत करीब 29 लाख की संपत्ति जप्त
आदतन अपराधी इमरान नट संपत्ति संबंधी आधा दर्जन से अधिक अपराधों में लिप्त
माह फरवरी में थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घूरा, पीरा, हरपुरा, सीलोन, ओटा पुरवा के 16 स्थान एवं थाना गुलगंज क्षेत्र अंतर्गत कस्बा गुलगंज, ग्राम बंधा के 9 स्थान कुल 25 स्थान में चोरी की घटना घटित हुई, उक्त दोनों थानों में भारतीय न्याय संहिता के तहत पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध किए गए थे। पुलिस टीम द्वारा घटना का बारीकी से निरीक्षण कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया आसपास के क्षेत्र एवं अन्य राज्य से आवागमन करने वाले संदिग्धों की जानकारी एकत्र की गई।
*पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों की गिरफ्तारी हेतु 30000 रुपये के इनाम की उद्घोषणा कर पुलिस टीम गठित की थी।*
एकत्रित साक्ष्य एवं जानकारी के अनुसार दोनों थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटना को अंजाम देने वाले कुछ संदेहियों की जानकारी मिली, उनकी गतिविधि पर भी निगरानी रखी गई। संदेहियों से पूछताछ की गई, चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। भिन्न भिन्न 25 स्थानों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले
1. इमरान नट पिता सूबेदार निवासी कबरई जिला महोबा उत्तर प्रदेश
2. अंकित सिंह पिता रोहित सिंह निवासी आलमपुरा महोबा उत्तर प्रदेश
3. रियाज खान पिता मोहम्मद कबीर निवासी समद नगर महोबा उत्तर प्रदेश
4. पप्पू कुशवाहा पिता भागीरथ निवासी बक्सवाहा जिला छतरपुर
को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तों के पास से दोनों थाना क्षेत्र से चोरी की गई संपत्ति सोने चांदी के आभूषण- मंगलसूत्र, पेडल, अंगूठी, चूड़ी, झुमकी, टॉप्स, पायल, हार, चैन, ब्रेसलेट, बिछुआ, कील इत्यादि प्रकार के करीब 5 किलो चांदी के एवं 47 ग्राम सोने के आभूषण कीमत करीब 9 लाख रुपए बरामद किए गए, घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार, स्विफ्ट डिज़ायर कार, एप्पल कंपनी सहित के चार मोबाइल फोन कुल संपत्ति करीब 29 लाख रुपए बरामद की गई।
छतरपुर पुलिस की त्वरित प्रभावी कार्यवाही से होली पर्व के अवसर पर पीड़ितों के घर मे खुशहाली का माहौल है। पीड़ितों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है।
अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है। घटना में सम्मिलित फरार आरोपी कालीदीन कुशवाहा निवासी महोबा की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी खजुराहो प्रभार श्री नवीन दुबे एवं एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय, थाना प्रभारी गुलगंज उप निरीक्षक गुरु दत्त शेषा, थाना प्रभारी गोयरा उप निरीक्षक संजय पांडेय, चौकी प्रभारी सीलोन उप निरीक्षक ख्रीस्टोफर टोप्पो, प्रभारी साइबर सेल उप निरीक्षक किशोर पटेल, सहायक उप निरीक्षक राम रूप पाठक, प्रधान आरक्षक सुरविन्द राजपूत, रामकृपाल शर्मा राजेश पटेल राजेश पाठक सुनील कुमार सत्येंद्र त्रिपाठी, आरक्षक उदयवीर, निकेश, मनीष चौरसिया, कमल लोधी, दानिश अली, सतीश, कृष्ण प्रताप, आशीष, महिला आरक्षक सपना साइबर से प्रधान आरक्षक किशोर, आरक्षक विजय, राजीव की भूमिका रही।
Home Department of Madhya Pradesh
Madhya Pradesh Police #mppolice
Jansampark Madhya Pradesh
DIG Chhatarpur Range
PRO Jansampark Chattarpur
#chhatarpur
Tags:
3/related/default