By -
रविवार, मार्च 16, 2025
0
भाईदूज पर अनजानी बहन के लिए रक्तदानी भाई ने किया 9वा रक्तदान।
कहते है जब सारे रास्ते बंद होते है तब भगवान कोई न कोई रास्ता जरूर खोलता है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जँहा भाईदूज के त्योहार पर हर बहिन अपने भाई के साथ त्योहार मना रही थी,वंही दूसरी ओर एक अनजान पीड़ित बहिन रक्त ज्यादा बह जाने के कारण जिंदगी मौत से लड़ रही थी।
पिता डायबिटिक थे और कोई साथ न था,ऐसे में सूचना मिलते ही कई बार के रक्तदानी यज्ञप्रताप सिंह गौतम ने अपना नौवां रक्तदान भाईदूज पर एक पीड़ित बहिन के लिए किया।
इन्होंने बताया कि अपने लिए तो सभी जीते है कभी दुसरो के लिए भी जीकर देखो अपने रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाकर देखो,रक्तदानी बनकर तो देखो।
3/related/default