By -
बुधवार, मार्च 26, 2025
0
थाना गुलगंज पुलिस ने नदी के पुल के नीचे मिले अज्ञात शव की हत्या का किया खुलासा, हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, ट्रक जप्त
जिला सागर के ग्राम दलपतपुर में की थी हत्या, ट्रक में शव लाकर थाना गुलगंज क्षेत्र में नदी के पुल से फेंका था नीचे
दिनांक 21 मार्च 2025 को थाना गुलगंज क्षेत्र अंतर्गत चौपरिया मंदिर के निकट मगडार नदी के पुल के नीचे एक मृत शरीर की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम शीघ्र पहुंची, मृतक के सिर एवं अन्य जगह चोटें थी, मर्ग पंजीबद्ध कर अज्ञात मृतक की पहचान हेतु मध्य प्रदेश राज्य के सभी जिलों सहित सीमावर्ती जिलों में सूचना दी गई। पुलिस अधिकृत एप्लीकेशन में गुम व्यक्तियों से मिलान किया गया। उक्त मृत व्यक्ति की पहचान थाना बंडा में पंजीबद्ध गुम इंसान सुनील लोधी पिता वीरेंद्र लोधी निवासी ग्राम दलपतपुर थाना बंडा जिला सागर के रूप में हुई। थाना गुलगंज में भारतीय न्याय संहिता की हत्या की धारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
*पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने पुलिस टीम गठित कर हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु ₹5000 के इनाम की उद्घोषणा की।*
एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट, साइबर टीम सहित गठित पुलिस टीम ने बारीकी से जिला छतरपुर एवं जिला सागर से साक्ष्य एकत्र किए। एकत्रित साक्ष्य, सूचना एवं कथनों के अनुसार पाया गया कि मृतक के चाचा के परिवार के लोगों द्वारा ग्राम दलपतपुर में घर में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया, हत्या कर मृतक का शव स्वयं के संचालित ट्रक में रख कर जिला छतरपुर के थाना गुलगंज क्षेत्र अंतर्गत नदी के पुल से फेंका गया। हत्या की घटना में संलिप्त मृतक के चचेरे भाई
1. महेंद्र लोधी पिता भई सिंह लोधी
2. राम प्रवेश लोधी पिता भई सिंह लोधी
निवासी ग्राम दलपतपुर थाना बंडा जिला सागर को गिरफ्तार किया गया, आरोपियों के पास से स्वयं का संचालित जिला इंदौर रजिस्टर्ड टाटा ट्रक जप्त किया गया। उक्त घटना में सम्मिलित अभियुक्तों के पिता भई सिंह एवं माता जो फरार हैं की तलाश की जा रही है विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता एवं एसडीओपी बड़ामलहरा श्री रोहित सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय, थाना प्रभारी गुलगंज उनि. गुरूदत्त शेषा, एफएसएल प्रभारी प्रदीप यादव, फिंगरप्रिंट प्रभारी उनि अनुज बौद्ध, प्रधान आरक्षक कैलाश राजपूत , प्रवेश तिवारी , रूपेश, हाफिज, सुनील, सोहराब, राजाराम, मुकेश, आरक्षक भरत कुमार बेदी, सतीष , कृष्ण प्रताप सिंह , प्रदीप, शीलेन्द्र, कैलाश, घनश्याम, अवनीश, महिला आरक्षक मोहिनी, सुभी, एफएसएल से प्रधान आरक्षक मलखान सिंह, डॉग स्क्वायड से जुगल किशोर, साइबर से प्रआर किशोर, आर विजय, राजीव, धर्मराज की भूमिका रही।
Home Department of Madhya Pradesh
Madhya Pradesh Police #mppolice
Jansampark Madhya Pradesh
DIG Chhatarpur Range
PRO Jansampark Chattarpur
#Bhartiya_Nyaya_Sanhita
#chhatarpur
3/related/default