टीआई आत्महत्या मामला
आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश किया गया
आशी राजा और कथित प्रेमी सोनू राजा को 1 दिन की मिली न्यायालय से पुलिस रिमांड उसके बाद मेडिकल के लिए पहुंची जिला अस्पताल
छतरपुर टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस केस में आरोपी आशी राजा परमार और सोनू ठाकुर को ओरछा थाना पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जिला अदालत में पेश किया।
छतरपुर टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या मामले में आज बड़ा मोड़ आया है।
पुलिस ने इस केस में नामजद आशी राजा परमार और सोनू ठाकुर के खिलाफ BNS की धारा 108, 308 और SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज की थी।
आज दोनों आरोपियों को ओरछा रोड थाना पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जिला अदालत में पेश किया।
अब देखना होगा कि कोर्ट में इस मामले को लेकर आगे क्या फैसला आता है।
हम आपको इस केस से जुड़ी हर ताजा अपडेट सबसे पहले देंगे