By -
शनिवार, अप्रैल 19, 2025
0
रामलला की 27 एकड़ जमीन पर विवाद, पुजारी के उत्तराधिकारियों और ग्रामीणों में झड़प,
गढ़ीमलहरा (छतरपुर)। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम बारी में स्थित प्राचीन रामलला सरकार मंदिर की 27 एकड़ जमीन को लेकर विवाद गहरा गया है। मंदिर के पूर्व पुजारी परमात्मादास महाराज के निधन के बाद उनकी जमीन के उत्तराधिकार को लेकर उनके पुत्रों और गांव के नए पुजारी व ग्रामीणों के बीच ठन गई है। इस विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के दौरान झड़प और मारपीट की नौबत आ गई, जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम बारी के रामलला सरकार मंदिर के मुख्य पुजारी परमात्मादास महाराज वृद्धावस्था के कारण कुछ समय पहले स्वर्गवासी हो गए थे। उनकी अनुपस्थिति में मंदिर की व्यवस्था और भगवान रामलला की पूजा-अर्चना सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्रामीणों ने आपसी सहमति से एक नए पुजारी को मंदिर की जिम्मेदारी सौंप दी थी।
हालांकि, जैसे ही महंत परमात्मादास के पुत्रों को मंदिर से लगी 27 एकड़ जमीन की जानकारी हुई, उन्होंने वर्तमान पुजारी से विवाद शुरू कर दिया। उन्होंने खुद को मंदिर की संपत्ति का उत्तराधिकारी बताते हुए जमीन पर अपना दावा ठोक दिया, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई।
मामले की जानकारी तब सामने आई जब ग्रामीणों ने क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक के ग्राम में आयोजित जन चौपाल में अपनी शिकायत दर्ज कराई। मंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम को मामले का समाधान करने के निर्देश दिए।
एसडीएम और सौरा मंडल क्षेत्र की नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां दोनों पक्ष मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार, बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ झूमा झटकी और हाथापाई तक हो गई।
शाम होते-होते, नायब तहसीलदार ने गढ़ीमलहरा थाने में फरियादी बनकर तीन आरोपियों के विरुद्ध छीना-झपटी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीरेंद्र कुशवाहा और अमित साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब धर्म के नाम पर बड़े-बड़े आयोजन हो रहे हैं और संत महात्मा मोह माया त्यागने का उपदेश दे रहे हैं। ऐसे में भगवान रामजानकी मंदिर की जमीन को लेकर हुआ यह विवाद और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ झड़प चिंता का विषय है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई अपेक्षित है।
3/related/default